BBC


बीबीसी हिंदी मोबाइल प





मोबाइल
बीबीसी हिंदी वेबसाइट आपके मोबाइल पर भी उपलब्ध है, और ये साइट भारत और दुनिया-भर में हर तरह के फोन पर काम करती है.
अगर आपका मोबाइल हिन्दी टेक्स्ट सपोर्ट करता है, तो फ़ोन के ब्राउसर में www.bbchindi.com या m.bbchindi.com टाइप कर साइट के Text Version पर जाएँ.
और अगर आपका फ़ोन हिन्दी टेक्स्ट सपोर्ट नहीं करता, तो www.bbchindi.com या m.bbchindi.com/image टाइप कर Image Version पर जाएँ. ये वर्ज़न ज़्यादातर मोबाइल फ़ोन पर काम करेगा.
हमारी वेबसाइट आपको यानि बीबीसी हिन्दी पढ़नेवालों को ध्यान में रख कर बनाई गई है. यहाँ आपको ताज़ा अंतरराष्ट्रीय और भारतीय समाचारों के अलावा खेल, कारोबार, मनोरंजन और विज्ञान से जुड़ी ख़बरें भी मिलेंगी.
अगर आपकी रुचि अंग्रेज़ी सीखने में तो हमारा लोकप्रिय Learning English इंडेक्स भी इस साइट पर उपलब्ध है.
ये साइट अभी बीटा वर्ज़न में है. तो अगर आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो तो हमें ज़रूर बताइए.

रेडियो कार्यक्रम भी
m.bbchindi.com या m.bbchindi.com/image पर आप बीबीसी हिन्दी के सभी ऑडियो कार्यक्रम भी सुन सकते हैं.
ये सभी कार्यक्रम रेडियो प्रसारण के 20 मिनट के भीतर ऑन डिमांड उपलब्ध होंगे. यानि आप दिन भरइस वक्त, नमस्कार भारत और तीस मिनट अपनी सुविधा अनुसार सुन सकते हैं.
मोबाइल उपभोक्ता इस वेबसाइट पर मिनट-भर में मुख्य समाचार भी सुन सकते हैं, जो दिन-भर अपडेट होते रहेंगे.
बीबीसी हिन्दी इस सेवा के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगाता, लेकिन मोबाइल ऑपरेटर ऑडियो फाइल डाउनलोड करने पर अपने उपभोक्ताओं पर शुल्क लगाएंगे.
अगर आपके मन में इस सेवा का इस्तेमाल को लेकर होनेवाले खर्चे पर कोई भी सवाल है, तो कृपया अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करें.

No comments:

Post a Comment

  • Invite and Win Free Recharge