Windows 8


माइक्रोसॉफ्ट ने लॉंच किया विंडोज 8 का प्रिव्यू

विंडोज 8
कुछ महीनों ने विंडोज 8 की बिक्री शुरु हो जाएगी.
माइक्रोसॉफ्ट ने आने वाले विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के सबसे संपूर्ण प्रिव्यू का अनावरण किया है.
कंपनी का कहना है कि विंडोज 95 के बाद से सबसे महत्वपूर्ण डिजाइन बनाने के लिए इसमें हजारों सुधार किए गए हैं.
उपभोक्ता अब विंडोज 8 के 'प्रिव्यू' को डाउनलोड कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट इसे अपना सबसे अधिक परखा हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम बताता है.
विंडोज 7 आने के तीन साल बाद इसकी बिक्री आने वाले महीनों में शुरु की जाएगी.
इस नए सिस्टम को लाने का उद्देश्य विंडोज को टच-सक्रीन और स्मार्टफोन के दौर में पहुंचाना है.
इसमें कंपनी के मोबाइल ऑप्रेटिंग सिस्टम के मेट्रो इंटरफेस विडोज फोन 7 को अपनाया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि निर्माता और ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित करने में लगे लोग सभी विशेषताओं का फायदा उठाने के लिए एप्स पर काम कर रहे हैं.

एक्सपलोरर 10 शामि

इसमें माइक्रोसॉफ्ट के ताजे संस्करण इंटरनेट एक्सपलोरर 10 को भी पहली बार शामिल किया गया है.
इस्तेमाल करने वालों को आश्वासन दिया गया है कि इसकी स्टार्ट स्क्रीन को अधिक व्यक्तिगत बनाया गया है और इससे गोपनीयता पर भी अधिक नियंत्रण रहेगा.
आईई 10 ब्राउजर डिफॉल्ट यानी खुद से ही इस पर चालू रहेगा जिसका मतलब है कि इस्तेमाल करने वाले आसानी से कूकीज को अस्वीकार करने का फैसला कर पाएंगे.
माइक्रोसॉप्ट के वरिष्ट अधिकारी ब्रेनडन लिंच ने अपने ब्लॉग पर इसका एलान किया है.
उन्होंने लिखा, ''ऐसे दौर में जब लोग अपनी जिंदगी का अधिकतर हिस्सा ऑनलाइन बिताते हैं, यह जरूरी है कि हम उनका इस बारे में विश्वास जीतें कि उनके निजी जीवन को आदर दिया जाएगा और उनकी जानकारी को अनपेक्षित उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने से पहले उनकी सहमति होनी चाहिए.'


Syed Shahnawaj alam

No comments:

Post a Comment

  • Invite and Win Free Recharge